Punjab भर में कल 29 मार्च शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान, नही खुलेंगे सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी संस्थान Punjab भर में कल 29 मार्च शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान, नही खुलेंगे स्कूल कॉलेज और सरकारी संस्थान पंजाब : पंजाब में शुक्रवार यानी कल 29 मार्च को राज्य भर में भगवंत मान सरकार की तरफ से छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल, सरकार की ओर से जारी कैलैंडर में Good Friday के अवसर पर छुट्टी घोषित की गई है, जिसके तहत सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200 Holiday declared across Punjab tomorrow on 29th March, Friday, all schools, colleges and government institutions will remain closed