जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.एफ.ए. सेमेस्टर-7 की छात्रा रीवा शर्मा ने इलैक्शन कमीशन ऑफ पंजाब चंडीगढ़ द्वारा आयोजित पंजाब स्टेट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम पुरस्कार जीतकर कालेज को गौरवान्वित किया है। पंजाब के सभी जिलों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। रीवा शर्मा को प्रथम पुरस्कार में सर्टीफिकेट के साथ 5000/- रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने रीवा शर्मा, विभागाध्यक्षा फाइन आर्ट्स विभाग डॉ. नीरू भारती शर्मा व सहायक प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार को बधाई दी। उन्होंने रीवा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
HMV’s Rewa Sharma made the college proud, won state level award