You are currently viewing HMV की प्लानिंग फोरम ने करवाया आर्गेनिक फार्मिंग एवं जंग-ए-आकाादी का दौरा

HMV की प्लानिंग फोरम ने करवाया आर्गेनिक फार्मिंग एवं जंग-ए-आकाादी का दौरा

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इकोनामिक्स की प्लानिंग फोरम की ओर से छात्राओं को एक दिवसीय टूर पर ले जाया गया जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने आर्गेनिक फार्मिंग यूनिट तथा जंग-ए-आकाादी का दौरा किया। 41 छात्राओं ने विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा, सुश्री भावना व सुश्री रिंकू के संरक्षण में यह दौरा सम्पन्न किया। टूर के आरम्भिक पड़ाव में पंजाब एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के श्री तेजबीर सिंह ने आधुनिक फार्मिंग के पड़ाव बताए। उन्होंने छात्राओं को फार्म का दौरा करवाया तथा मल्टीकल्टीवेशन की विधियों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रीन खाद, क्रॉप रोटेशन, कम्पोस्ट तथा बॉयोलॉजिकल पेस्ट कंट्रोल की भी चर्चा की।

जंग-ए-आकाादी में छात्राओं को भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित मॉडल, बुतों, टाइमलाइन मूवीका तथा प्रदर्शनी आदि दिखाई गई। छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक पूरे परिसर का दौरा किया। उन्होंने इससे संबंधित तथ्यों को नोट भी किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के ट्रिप ज्ञानवर्धक तो होते ही हैं अपितु छात्राओं के मन पर अमिट छाप भी छोड़ते हैं। इस प्रकार इकट्ठे ट्रिप पर जाने से छात्राओं के आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं। उन्होंने विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा के प्रयास की सराहना की।

HMV’s Planning Forum conducted a visit to Organic Farming and Jang-e-Akaadi