जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की छात्रा नैंसी ने साउथ एशियन गेम्स- 2024 में गोल्ड व सिलवर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह गेम्स पाकिस्तान में आयोजित हो रही हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नैंसी व उसके परिवार को बधाई दी। डॉ. सरीन ने बताया कि नैंसी एचएमवी में बीपीईएस सेमेस्टर-1 की छात्रा है। वह कालेज का उभरता हुआ सितारा है।
नैंसी ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह खेल के प्रति उसके समर्पण का ही परिणाम है कि उसे यह सफलता मिली है। डॉ. सरीन ने बताया कि नैंसी पहले भी सीनियर नेशनल व सीनियर इंटर स्टेट चैंपियनशिप-2024 में मैडल जीत चुकी है। डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़ व लोकल एडवाइजरी कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.ए. सूद ने भी नैंसी को बधाई दी।
प्राचार्या डॉ. सरीन ने कालेज के एथलैटिक्स कोच श्री संदीप सिंह, फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत, श्रीमती रमनदीप कौर, सुश्री प्रगति व पूरे एचएमवी परिवार को बधाई दी।
HMV’s Nancy brought glory to the college, won gold and silver medals in South Asian Games-2024