You are currently viewing HMV की BFA Sem-8 की छात्रा यूनिवर्सिटी में प्रथम, 4400 में से 4066 अंक प्राप्त किए

HMV की BFA Sem-8 की छात्रा यूनिवर्सिटी में प्रथम, 4400 में से 4066 अंक प्राप्त किए

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स सेमेस्टर-8 की छात्रा भव्या जैन ने जीएनडीयू में प्रथम स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। भव्या जैन ने 4400 में से 4066 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्रा को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, सुश्री नैना शर्मा, सुश्री भावना भी उपस्थित थे।

HMV’s BFA Sem-8 student stood first in the university, scored 4066 marks out of 4400