You are currently viewing HMV की BBA सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने बढ़ाया कॉलेज का मान, प्राप्त की यूनिवर्सिटी पोजीशन

HMV की BBA सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने बढ़ाया कॉलेज का मान, प्राप्त की यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की बीबीए सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम में पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। रिया शर्मा ने 2150 में से 1668 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा अंजलि ने 1632 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

 

HMV’s BBA Semester-6 students increased the prestige of the college, achieved university position