You are currently viewing HMV की बीएससी बायोटैक सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

HMV की बीएससी बायोटैक सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की बीएससी (बायोटैक) सेमेस्टर – 5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रौशन किया है। नवप्रीत कौर ने 360 में से 321 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, भव्या ने 310 अंकों से पांचवां स्थान तथा सृष्टि शर्मा ने 309 अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया व श्री सुमित शर्मा भी उपस्थित रहे।

HMV’s B.Sc Biotech Semester-5 girl students got university position