You are currently viewing HMV की बी.ए. (पोलिटिकल साइंस) ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने फहराया जीत का परचम

HMV की बी.ए. (पोलिटिकल साइंस) ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने फहराया जीत का परचम

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.ए. ऑनर्स (पोलिटिकल साइंस) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशनें प्राप्त कर जीत का परचम फहराया।

आंचल ने 81 अंक प्राप्त कर प्रथम, रिदम ने 73 अंक प्राप्त कर द्वितीय, अंशधा भगत ने 72 अंक प्राप्त कर तृतीय, आस्था रखेजा ने 70 अंक प्राप्त कर चतुर्थ, किरमनबीर कौर ने 69 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान, मुस्कान ने 66 अंक प्राप्त कर छठा स्थान, दिव्या अरोड़ा ने 63 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान, सलोनी ने 62 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, अंकिता ने 61 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमती अल्का शर्मा व डॉ. जीवन देवी भी उपस्थित थे।

HMV’s B.A. (Political Science) Honors Semester 5 students hoisted the flag of victory