जालंधर (अमन बग्गा): रेडियो सिटी व लेक्मे अकादमी द्वारा हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से सिटी दी मिस एवं मिसेज पंजाबन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दोनों टाइटल एचएमवी द्वारा जीते गए। एचएमवी में बी.वॉक (जर्नलिज्म एवं मीडिया) सेमेस्टर-4 की छात्रा साहिबप्रीत कौर ने मिस पंजाबन का टाइटल जीता। कालेज में रिसैपशनिस्ट के पद पर कार्यरत श्रीमती तरनजीत कौर ने मिसेज पंजाबन का टाइटल जीता। उन्होंने अपनी परफारमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने दोनों को बधाई दी तथा कहा कि उन्होंने दोनों टाइटल एचएमवी के नाम करवाकर कालेज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, इवेंट इंचार्ज एवं आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा, विभागाध्यक्षा डि•ााइन विभाग डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थे।
HMV won the title of City the Miss and Mrs. Punjaban