जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की वेट लिफ्टिंग टीम ने जीएनडीयू वेट लिफ्टिंग इंटर कालेज चैंपियनशिप 44 अंक प्राप्त कर जीत ली। इस चैंपियनशिप में एचएमवी ने 7 गोल्ड व 2 सिल्वर मैडल जीते। जैसमीन ने 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल, गुलशैरी ने 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल, गुरलीन ने 64 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल, हिमानी शर्मा ने 69 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल, संतोषजीत ने 71 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल, अंजलि जोशी ने 76 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल, छिंदर ने 45 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल, रवनीत ने 81 किलोग्राम वर्ग में सिलवर मैडल तथा गगनदीप ने +87 किलोग्राम वर्ग में सिलवर मैडल प्राप्त किया।
