You are currently viewing HMV की छात्राओं ने उन्नत भारत अभियान के तहत वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार

HMV की छात्राओं ने उन्नत भारत अभियान के तहत वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं कु. जोतसिफ्त कौर व कु. सोनमदीप कौर ने उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत एनआईटीटीआर चंडीगढ़ द्वारा आयोजित रीजनल स्तर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

छात्राओं द्वारा बनाई गई वीडियो को शहरी/ग्रामीण लोगों में वैक्सीनेशन, कोरोना रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयोग किया जाएगा। छात्राओं ने अगले राऊंड के लिए क्वालीफाई करते हुए नेशनल लैवल अवार्ड प्रतियोगिता में जगह बनाई है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा उन्नत भारत टीम सदस्यों डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, डॉ. अंजना भाटिया, श्री सुशील कुमार, श्रीमती उर्वशी, श्रीमती शिफाली कश्यप के प्रयासों की सराहना की।

HMV students won prizes in video making competition under Unnat Bharat Abhiyan