जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीए इंटर परीक्षा मई 2024 पास करके कालेज का नाम रोशन किया है। बी.कॉम की छात्राओं गुरलीन कौर, रिधिमा मल्होत्रा, खुशी व अर्पिता जैन ने सीए इंटर ग्रुप ढ्ढढ्ढ तथा धृति मल्हन ने सीए इंटर ग्रुप ढ्ढ की परीक्षा पास की है।
एम.कॉम सेमेस्टर-2 की छात्रा हर्षदीप कौर ने भी सीए इंटर ग्रुप ढ्ढ पास किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली, एचएमवी कम्पीटीटिव एग्काामीनेशन हब के इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता, सीए फाउंडेशन कोचिंग क्लासेस की इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना को बधाई दी।
HMV students brought glory to the college passed CA Intermediate exam