You are currently viewing HMV ने लांच किया IIC का वेब पेज

HMV ने लांच किया IIC का वेब पेज

जालंधर (अमन बग्गा): विभिन्न क्षेत्रों में अपना खास मुकाम हासिल करने वाले हंस राज महिला महाविद्यालय ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के वेब पेज को लांच करने के साथ ही अपने 95वें फाउंडेशन डे समारोह का समापन किया। फाउंडेशन डे का समारोह 3 दिनों तक चला जिसमें बहुत से उद्घाटन व समारोह आयोजित किए गए जिनमें औषधि वन का शुभारंभ, भारत सरकार की रन फॉर लाइफ में प्रतिभागिता, हवन यज्ञ, बायोडायवर्सिटी ई-एप की रिलीज, इंटरनेट रेडियो आवाज की लांचिंग, चौक के रख-रखाव का काम आदि शामिल थे। तीसरे दिन फाउंडेशन डे समारोह की समाप्ति आई.आई.सी. वेब पेज की लांचिंग से हुई।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि एच.एम.वी. का उद्देश्य परम्पराओं व आधुनिकता के संगम में रहकर शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षा हमारे बायोडाटा को बेहतर बनाती है लेकिन समाज की बेहतरी के लिए हमारी जिम्मेदारियों का हमें एहसास होना बहुत आवश्यक है। एच.एम.वी. ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत कालेज में इंस्टीट्यूट इनोवेशन सैल की स्थापना की है ताकि छात्राओं में इनोवेशन तथा स्टार्ट अप को बढ़ावा दिया जा सके। कालेज युवा एंट्राप्रन्योर को प्रोत्साहन देने में सदैव आगे रहता है। यह वेब पेज युवा पीढ़ी तो स्टार्ट अप्स शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।

डॉ. सरीन ने आई.आई.सी. इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व उनकी टीम डॉ. राखी मेहता, सेकंड लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू, श्रीमती नवनीता, श्रीमती अल्का, श्रीमती लवलीन, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, श्री आशीष चड्ढा, श्री विधु वोहरा, श्री ऋषभ धीर, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर, डॉ. सिम्मी, सुश्री हरप्रीत व डॉ. जसप्रीत को बधाई दी।