You are currently viewing HMV ने मनाया वाइल्ड लाइफ सप्ताह

HMV ने मनाया वाइल्ड लाइफ सप्ताह

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के जूलॉजी विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में 2 से 8 अक्तूबर तक वाइल्ड लाइफ सप्ताह का आयोजन किया गया। 5 अक्तूबर को छात्राओं को नेहरू जूलॉजिकल पार्क, हैदराबाद का वर्चुअल ट्रिप करवाया गया। 6,7,8 अक्तूबर को बीएससी मेडिकल/बायोटेक्नालोजी की छात्राओं ने वाइल्ड लाइफ पर कोट्स प्रदर्शित किए।

छात्राओं ने पावर प्वाइंट भी प्रस्तुत की। जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने वाइल्ड लाइफ वीक मनाने की महत्ता के बारे में बताया तथा छात्राओं को जागरूक किया। कोट्स प्रतियोगिता के निर्णायकगण डॉ. नीलम शर्मा, विभागाध्यक्षा कैमिस्ट्री व श्रीमती सलोनी शर्मा, विभागाध्यक्षा फिजिक्स थे। डॉ. श्वेता चौहान व श्रीमती पूर्णिमा पावर प्वाइंट प्रेजेनटेशन के निर्णायकगण थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया व बधाई दी। इस एक सप्ताह तक चले आयोजन में जूलॉजी विभाग से श्री रवि कुमार व श्री सचिन कुमार का विशेष योगदान रहा। डॉ. सीमा मरवाहा ने सभी का धन्यवाद किया।

HMV celebrates Wildlife Week