You are currently viewing HMV ने मनाया बोटैनिकल बोनान्जा ‘प्रकृति’

HMV ने मनाया बोटैनिकल बोनान्जा ‘प्रकृति’

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी बॉटनी विभाग की डीडी पंत बोटैनिकल सोसाइटी की ओर से बोटैनिकल बोनान्जा ‘प्रकृतिÓ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फायरलैस कुकिंग, पोस्टर/स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न स्ट्रीम्स की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में 45 से अधिक एंट्रीज, फायरलैस कुकिंग में 14 टीमों ने तथा प्लांटर डेकोरेशन में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

एनजेएसए कालेज कपूरथला से डॉ. मीना सेठी, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा तथा कैमिस्ट्री विभाग से श्रीमती दीपशिखा ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। फायरलैस कुकिंग में तनीषा, देवांगी तथा मुस्कान ने प्रथम, रमनप्रीत, सरबजीत, दीपिका ने द्वितीय तथा नीरू, पवित्रदीप तथा नवजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिमर, हर्षनेह, किरन ने तृतीय पुरस्कार जीता। मुस्कान, अंजलि, प्रभजोत, सहज, चारू, खुशबू, सलोनी, प्रंका व हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्लांटर डेकोरेशन में रमनमनप्रीत, देवांगी व अमरप्रीत ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

सांत्वना पुसस्कार गौरी जिंदल व याशिका ने जीता। स्लोगन/पोस्टर प्रेजेंटेशन में रीमा ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय तथा अमरप्रीत व कशिश ने तृतीय पुरस्कार जीता। सांत्वना पुरस्कार रीना ने जीता। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होने छात्राओं की प्रतिभा की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. नीतिका कपूर, श्रीमती रमनदीप कौर, सुश्री हरप्रीत कौर व डॉ. शुचि भी उपस्थित थे।

HMV Celebrates Botanical Bonanza Nature