जालंधर (अमन बग्गा): प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की फ्रायडियन साइकोलोजिकल सोसाइटी द्वारा वल्र्ड मेंटल हैल्थ डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन श्रीमती तरवीन कौर, एनएलपी प्रैक्टिशनर तथा लाइफ कोच के साथ एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व साइकोलोजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया।
श्रीमती तरवीन कौर ने वर्कशाप के दौरान मेंटल हैल्थ के विभिन्न महत्त्वपूर्ण कारकों के बारे में चर्चा की तथा बताया कि यह हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करते हैं। उसके साथ ही उन्होंने चुनाव करने व समय प्रबंधन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सही सोच रखना हमारे जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि अपने गुणों को पहचानना अति आवश्यक है क्योंकि इसी के साथ हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने भी सकारात्मक मेंटल हैल्थ की महत्ता पर बात की तथा कहा कि इसका प्रभाव हम सभी पर पड़ता है। इस अवसर पर ओपन माइक, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक ‘सकारात्मक मेंटल हैल्थÓ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीए सेमेस्टर-5 की छात्रा दमनप्रीत कौर ने किया। फैकल्टी सदस्य सुश्री हरप्रीत कौर, सुश्री श्रुति व सुश्री वंशिका भी उपस्थित थे। सुश्री निहारिका ने सभी का धन्यवाद किया।
HMV celebrated World Mental Health Day various programs were organized