जालंधर (अमन बग्गा): प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंसराज महिला महाविद्यालय में प्लानिंग फोरम व पीजी विभाग इकोनामिक्स की ओर से पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनकी थीम ‘डिजिटल लिटरेसी’ एवं ‘फाइनेंशियल लिटरेसी’ थी।
विभिन्न विभाग की छात्राओं द्वारा इस थीम पर पोस्टर व स्लोगन लिखे गए। बतौर निर्णायकगण डॉ. शैलेन्द्र कुमार व डॉ. शालू बत्तरा उपस्थित थे। बीएससी इकोनामिक्स की छात्रा पूनम ने प्रथम, बी.ए. की छात्रा लावन्या ने द्वितीय तथा सुखलीन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रिद्धि थापर ने प्रथम, महक जैन ने द्वितीय तथा नर्मदा ने तृतीय पुरस्कार जीता। इस अवसर पर प्लानिंग फोरम की सचिव हंसिका सोनी व ज्वाइंट सचिव मौली शर्मा भी उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा, श्रीमती चंद्रिका श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, सुश्री हरमनु, सुश्री मरियम व सुश्री शिल्पा भी उपस्थित थे। डॉ. शालू बत्तरा ने छात्राओं को बधाई दी।
HMV celebrated World Literacy Day, organized poster making and slogan writing competition