You are currently viewing HMV ने मनाया साइंस डे, विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

HMV ने मनाया साइंस डे, विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के साइंस विभागों द्वारा पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी कम्यूनिकेशन, साइंस एंड टेक्नालिजी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से साइंस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुत सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें क्विका, फैंसी ड्रैस तथा स्लोगन राइटिंग शामिल थे। साइंस डे-2024 की थीम है : विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक। समारोह की शुरूआत विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित साइंस डे के समारोह को लाइव देखने से हुई।

स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के जज डॉ. जतिंदर कुमार व डॉ. हरप्रीत सिंह थे। स्लोगन राइटिंग की थीम कृत्रिम बुद्धिमता, खगोल विज्ञान, जैव ईधन तथा नवीकरणीय ऊर्जा, अद्र्धचालक, जलवायु अनुसंधान, अंतरिक्ष अनुसंधान तथा बायोटेक्नालिजी थी। सुश्री प्रियंका को प्रथम, सुश्री गुरलीन को द्वितीय तथा सुश्री यशिका अरोड़ा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार नैंसी, हदिया, अमर कौर, खुशी व रोशनी को दिया गया। क्विका प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। डॉ. साक्षी व श्रीमती रमनदीप कौर ने क्विका करवाया। प्रथम पुरस्कार अदिति, अवंतिका, प्रियंका की टीम को मिला।

द्वितीय पुरस्कार भावना, त्रिशला व गुरलीन को मिला। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता की थीम वुमैन इन साइंस तथा प्रसिद्ध वैज्ञानिक थी। इसके जज श्रीमती दीपशिखा व डॉ. श्वेता चौहान थे। इसमें श्रेया राणा को प्रथम, जसलीन को द्वितीय, भावना संत को तृतीय तथा साहिबप्रीत व प्राची को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि आईसर मोहाली से डॉ. टी.वी. वेंकटेसवरन उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। सी.वी. रमन साइंस सोसाइटी की इंचार्ज श्रीमती सलोनी ने उनका विधिवत स्वागत किया तथा नैशनल साइंस डे की महत्ता पर प्रकाश डाला।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि साइंस का हमारी दिनचर्या में विशेष महत्व है। उन्होंने साइंस डे के आयोजन पर साइंस विभाग को बधाई दी। मुख्यातिथि डॉ. टी.वी. वेंकटेसवरन ने कहा कि सृष्टि की 80 प्रतिशित हिस्सा डार्क मैटर है। उन्होंने यूनीवर्स तथा उसकी बनावट की पूरी जानकारी दी। यह जानकारी छात्राओं के लिए काफी लाभदायक थी। फैकल्टी हैड साइंस श्रीमती दीपशिखा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, श्रीमती पूर्णिमा, श्री सुमित, श्री सुशील, सुश्री हरप्रीत, सुश्री तनीषा, सुश्री अल्का, सुश्री अल्का, सुश्री हेमलता, सुश्री तनूजा भी उपस्थित थे।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

HMV celebrated Science Day, organized various competitions