You are currently viewing HMV बना छात्राओं की पहली पसंद

HMV बना छात्राओं की पहली पसंद

जालंधर (अमन बग्गा): उत्तरी भारत की अग्रणी शिक्षण संस्था हंसराज महिला महाविद्यालय किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इसके प्रांगण में नैतिक मूल्य आधारित व रोजगार की संभावनाएं अधिक पैदा करने वाली शिक्षा प्रदान की जाती है। यह संस्था नेशनल असेस्मैंट एंड एकीडिटेशन कौंसिल (नैक) द्वारा दो बार सर्वश्रेष्ठ संस्था का दर्जा तथा यूजीसी द्वारा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का सम्मान प्राप्त कर चुकी है।

फिक्की तथा एसोचैम जैसी संस्थाएं इसे विभिन्न वर्गों में तीन बार सर्वश्रेष्ठ संस्था का दर्जा दे चुकी हैं। कॉलेज की सकारात्मक ऊर्जा इसे उत्तर भारत की पहली पसंद बताती है। कालेज में बेहतरीन हॉस्टल सुविधाएं उपलब्ध हैं। हॉस्टल में नेपाल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ़ से आई छात्राएं बेहतरीन सुविधाओं के बीच रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

एचएमवी आने वाले समय में और नए कोर्स आरम्भ करने की चेष्ठा रखता है। यह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां एम.एस.सी.-बायोइन्फारमैटिक्स, एम.वॉक – कास्मेटोलोजी एंड वैलनेस तथा पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स करवाए जा रहे हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि इस महामारी के समय में शिक्षा ने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की तरफ मोड़ ले लिया है। ईएलएमएस के माध्यम से एचएमवी छात्राओं तक शिक्षा पहुंचा रहा है।

ईएलएमएस पोर्टल को किसी भी संस्था के विद्यार्थी प्रयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थियों तक वीडियो लेक्चर, इंटरएक्टिव लाइव सेशन, असाईनमेंट, ऑनलाइन लेक्चर्स के जरिए विद्या का प्रसार किया जा रहा है। आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर तथा डीन अकादमिक डॉ. कंवलदीप कौर ने बताया कि समय की मांग को देखते हुए टीचिंग-लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया है ताकि शिक्षा की क्वालिटी पर कोई फर्क न पड़े। एचएमवी की विशेषता रही है कि यह छात्राओं को बहुत से अवसर प्रदान करता है। एचएमवी में डुअल डिग्री प्रोग्राम करवाया जा रहा है। जिसमें छात्राएं रेगुलर डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ एड ऑन कोर्स कर सकती हैं।

प्रत्येक छात्रा की पसंद को ध्यान में रखते हुए कालेज में बहुत से एड-ऑन कोर्स करवाए जा रहे हैं जिनमें एंकरिंग एंड न्यूज रीडिंग, एप्लाइड म्यूजिक एंड डांस, कुकिंग एंड कैटरिंग, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, सेल्फ ग्रूमिंग, योगा एंड पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट, स्पीकिंग स्किल्स के कोर्स शामिल हैं। छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूजीसी, नेट, सीए फाऊंडेशन, बैंकिंग, एसएससी परीक्षाओं आदि की कोचिंग भी दी जाती है। हमारी छात्राएं यूनिवर्सिटी की टॉप पोजीशन प्राप्त कर काफी आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करती हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सभी अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया।

HMV became the first choice of students