You are currently viewing HMV की अरविनप्रीत ने पूरी की समर ट्रेनिंग

HMV की अरविनप्रीत ने पूरी की समर ट्रेनिंग

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.एस.सी. बायोइन्फारमैटिक्स की छात्रा कु. अरविनप्रीत कौर ने सेंटर फॉर साइंटीफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नार्थ इस्ट्रन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टैक्नालोजी, जोरहाट, आसाम से अपनी दो महीने की ऑनलाइन समर रिसर्च ट्रेनिंग पूरी की है। डॉ. आशुतोष कुमार के दिशानिर्देश में की गई इस ट्रेनिंग के दौरान अरविनप्रीत कौर ने वातावरण को सााफ-सुथरा रखने व हानिकारक पदार्थों से मुक्त रखने पर काम किया।

 

 

डायरेक्टर डा. जी. नाराहेूरी शास्त्री की निगरानी में विभिन्न प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के लैक्चर भी दैनिक रूप से अरविनप्रीत कौर ने सुने। संस्थान ने ट्रेनिंग पूरी होने पर उसे ‘ए’ ग्रेड के साथ सर्टीफिकेट प्रदान किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने अरविनप्रीत कौर, विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह व श्रीमती पूर्णिमा शर्मा को बधाई दी। डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि अरविनप्रीत कौर ने अपनी ट्रेनिंग लॉकडाउन पीरियड में पूरी की है। उन्होंने बताया कि विभाग की बहुत सी छात्राएं प्रतिवर्ष समर ट्रेनिंग के लिए जाती है। श्रीमती पूर्णिमा शर्मा ने अरविनप्रीत को बधाई दी तथा कहा कि बायोइन्फारमैटिक्स एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप ऑनलाइन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कर सकते हो। उन्होंने अरविनप्रीत कौर को बधाई दी।