You are currently viewing मोहाली में हिंट एंड रन: टक्कर के बाद कार की छत पर जा गिरा साइकिल सवार, 10KM यू हीं शव को लेकर घूमता रहा ड्राइवर

मोहाली में हिंट एंड रन: टक्कर के बाद कार की छत पर जा गिरा साइकिल सवार, 10KM यू हीं शव को लेकर घूमता रहा ड्राइवर

चंडीगढ़ः पंजाब के मोहाली शहर में एक कार चालक हिट एंड रन हादसे में मारे गए राहगीर के शव को फेंकने से पहले वाहन की छत पर रख करीब 10 किलोमीट तक ले गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और इसी आधार पर आरोपी निर्मल सिंह को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। मामला बुधवार सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है।

मृतक की पहचान योगेंदर मंडल (35) के रूप में हुई, जिसे सिंह की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि साइकिल सवार मंडल उछलकर कार की छत पर जा गिरा और उसने वहीं दम तोड़ दिया। सिंह ने कार रोकने के बजाय कम से कम 10 किमी तक चलाता रहा।

बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने किसी राहगीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी रुपिंदरदीप कौर ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर ने शव को मोहाली के बाहरी इलाके में स्थित सनी एन्क्लेव में शोरूम के पास फेंक दिया था और भाग गया था।