You are currently viewing VIDEO: बांग्लादेश में हिन्दुओं का कत्लेआम, घरों में आगजनी और तोड़फोड़, इस्कॉन और काली माता समेत 54 मंदिरों में लगाई गई आग

VIDEO: बांग्लादेश में हिन्दुओं का कत्लेआम, घरों में आगजनी और तोड़फोड़, इस्कॉन और काली माता समेत 54 मंदिरों में लगाई गई आग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भले ही भाग गई हों, लेकिन बांग्लादेश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण सिस्टम के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देशभर में भयंकर लूटपाट और दंगों में बदल गया है।

इन दंगों में अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर हिंदुओं को प्रदर्शनकारी निशाना बना रहे हैं। शेख हसीना के भारत भाग जाने और अभी तक अंतरिम सरकार नहीं बनने के कारण प्रदर्शनकारियों में काफी रोष है। वे अब मंदिरों को आग लगाने और हिंदुओं के घरों और दुकानों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कम से कम 27 जिलों में भीड़ ने हिंदुओं के घरों और दुकानों पर हमला किया और उनकी कीमती चीजें लूट लीं। बांग्लादेश के खुलना डिवीजन में स्थित मेहेरपुर में इस्कॉन मंदिर और एक काली मंदिर में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई।

इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने ट्वीट किया, ‘मेहेरपुर में हमारा एक इस्कॉन केंद्र (किराए का) जला दिया गया, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियां भी शामिल हैं। केंद्र में रहने वाले तीन भक्त किसी तरह भागने और बचने में कामयाब रहे।’ बांग्लादेश हिंदू बौद्ध और क्रिश्चन यूनिटी काउंसिल ने X पर पोस्ट कर कहा कि देश में 54 मंदिरों, हिंदुओं के घरों और उनके संस्थानों पर हमले हुए हैं।

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान भयानक हिंसा भड़क उठी, जिसमें रविवार को 100 से ज्यादा लोग मारे गए। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे और इसी दौरान पुलिस से झड़प हुई। इस हिंसा में रंगपुर नगर निगम के हिंदू पार्षद हरधन रॉय की हत्या कर दी गई। एक अन्य पार्षद काजल रॉय की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

hindus-massacred-in-bangladesh-houses-torched-and-vandalized-54-temples-including-iskcon-and-kali-mata-set-on-fire