You are currently viewing जालंधर में हिंदू और सिख संगठन आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण; पुलिस ने बीच में पड़ सिख युवकों को खदेड़ा

जालंधर में हिंदू और सिख संगठन आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण; पुलिस ने बीच में पड़ सिख युवकों को खदेड़ा

-मनोज नन्हा का ऐलान, शहर में पुन: निकाला जाएगा विशाल भगवा मार्च, 2000 हिंदू होंगे शामिल

जालंधर: शहर में आज माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब हिंदू और सिख संगठन आमने-सामने आ गए। दरअसल, शिवसेना उत्तर भारत की ओर से शहर में नशे और चाइना डोर की सरेआम हो रही बिक्री के खिलाफ भगवा मार्च निकाला रहे थे लेकिन इस दौरान सिख तालमेल कमेटी ने उनका रास्ता रोक लिया। मामला गरमाता देख पुलिस मौके पर पहुंची और हिन्दू संगठनों का धरना खत्म करवाया और वहीं लाठी-डंढे लेकर मार्च रोकने पहुंचे सिख युवकों को खदेड़ दिया।

इस संबंध में भगवा मार्च में उपस्थित हिंदू नेताओं ने बताया कि भगवा मार्च के बाद हमने प्रशासन को नशे और चाइना डोर की बिक्री के संबंध में मांग पत्र सौंपना था लेकिन उससे पहले ही वहां पहुंचे सिख युवकों ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्च को रोक दिया जिस काऱण हमने वहीं पुलिस को मांग पत्र सौंप दिया। उधर, सिख सगंठन का कहना है कि शिव सेना नेताओं द्वारा हमेशा संतों के खिलाफ नारेबाजी की जाती है, जिसके चलते वह इस मार्च का विरोध किया गया।

इस पूरे मामले को लेकर हिन्दू सगंठनों में भारी रोष है। वरिष्ठ हिन्दू नेता मनोज नन्हा ने कहा कि 26 जनवरी को जालंधर आ रहे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के साथ मुलाकात करके इस सारे मामले के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर से पुन: विशाल भगवा मार्च निकाली जाएगी, जिसमें 2000 हिन्दू नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विशाल भगवा मार्च निकालकर हिन्दू-सिखों के रिश्ते में दरार डालने वाले शरारती तत्वों व देश विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

Hindu and Sikh organizations face to face in Jalandhar the atmosphere tense; Police chased the Sikh youths who were in the middle