You are currently viewing अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर हमला, भिंडरावाला समर्थकों ने तोड़े शीशे तोड़े, खालिस्तानियों ने खिड़की पर लिखा- खालिस्तान

अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर हमला, भिंडरावाला समर्थकों ने तोड़े शीशे तोड़े, खालिस्तानियों ने खिड़की पर लिखा- खालिस्तान

अमृतसर/मोहाली: पंजाब में हिमाचल प्रदेश से आने वाली बसों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आई हैं। ताजा घटनाक्रम में अमृतसर के बस स्टैंड पर सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) से आई एक बस के शीशे तोड़ दिए गए और उस पर देर रात खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए। यह घटना देर रात हुई।

बस चालक सुरेश कुमार ने बताया कि वह सुजानपुर से अमृतसर पहुंचा और बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 12 के आगे अपनी बस खड़ी की थी। देर रात किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनकी बस के शीशे टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बस के शीशे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे और बस पर खालिस्तान लिखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रोडवेज के जनरल मैनेजर (जीएम) को दी। सूचना मिलने पर खालिस्तान के नारों को साफ किया गया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही पंजाब के मोहाली जिले के कस्बा खरड़ में 18 मार्च की देर शाम करीब 8:00 बजे हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जा रही एक अन्य बस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। हमलावरों की पहचान फाजिल्का निवासी गगनदीप सिंह और रोपड़ के बल्लोमाजरा में रहने वाले हरदीप सिंह के रूप में हुई थी। दोनों हमलावर एक ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे, जिसे पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद कर लिया है। यह घटना खरड़ फ्लाईओवर पर हुई थी। हमले के समय बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे, हालांकि गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई थी। दोनों हमलावरों ने हमले के दौरान अपने चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे।

अमृतसर में हुई ताजा घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इन घटनाओं से पंजाब में अंतरराज्यीय बस सेवाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Himachal Roadways bus attacked again in Punjab