–पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शीला स्पोर्ट्स ने भेजी खाद्य सामग्री
जालंधर: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शीला स्पोर्ट्स के एमडी, सीनियर आप नेता मोहिंदर भगत के बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नी लाल के पोत्र अतुल भुगत ने लोहियां खास के बाढ़ से ग्रस्त पीडि़त लोगों को आटा, दाल,दूध,बिस्कुट, पानी व अन्य सामग्री मोहिंदर भगत की अगुवाई में शीला स्पोर्ट्स लैदर कॉम्प्लेक्स से लोगों को वितरित करने के लिए गाड़ी रवाना की गई।
शीला स्पोर्ट्स के एमडी अतुल भगत ने कहा है कि आपदा चाहे कोई भी हो हर इंसान आपदा की घड़ी में आगे आकर निस्वार्थ भाव से पीड़ित लोगों के मदद करे। जिन गरीब लोगों की झुग्गियों व मकानों में पानी घुस गया है और वे भोजन से भी लाचार है। अतुल भगत ने कहा कि आपदा में लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है और हर इंसान को आपदा में मदद कर पुण्य का भागीदारी बनना चाहिए। इस मुश्किल घड़ी में हर इंसान बाढ़ पीड़ितों के साथ है और इस आपदा की घड़ी में हम सब को मिलकर इस से बाहर निकलना होगा। इस अवसर पर दीपक कुमार, राहुल कश्यप, मैडम नेहा, राकेश कुमार, मन भगत, बिन्नी उपस्थित थे।
Helping flood victims in natural calamities is a virtuous act: Atul Bhagat