नई दिल्ली: बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं, भूस्खलन और बाढ़ के कारण 21 और लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसके साथ ही 8 जुलाई के बाद से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मरने वालों की संख्या 91 हो गई है।
पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते कई पर्यटकों की जान पर बन आई। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित झील चंद्रताल में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते 300 पर्यटक फंस गए। भारी बारिश के कारण आई आपदा में पिछले तीन दिनों में राज्य में 31 लोगों की जान चली गई। जबकि मंडी, कांगड़ा व लाहौल स्पीति में चार लोग लापता हैं। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को भूस्खलन होने से पांच पर्यटकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पंजाब और हरियाणा में भी बाढ़ के हालात हैं, जिससे पर्यटक जगह-जगह फंसे हुए हैं।
हरियाणा और पंजाब में तीन दिनों से लगातार जारी बारिश से करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा और 11 लोगों की जान चली गई। मंगलवार को ही पंजाब में तीन लोगों की मौत हुई। बारिश थमने के बाद दोनों राज्यों की सरकारों ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए। अधिकारियों ने बताया, दोनों राज्यों में कई घरों में पानी भर चुका है और फसल को नुकसान पहुंचा है। रूपनगर, पटियाला, मोहाली, अंबाला और पंचकूला सहित प्रभावित जिलों में राहत आश्रय बनाए गए हैं। सर्वाधिक प्रभावित पंजाब के रूपनगर जिले में एनडीआरएफ की पांच टीम तैनात की गई हैं। पंजाब में शाहकोट के पास सतलुज नदी के बाढ़ के पानी में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। राज्य के ही होशियारपुर में छत गिरने से एक बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि राजपुरा में एक निजी विश्वविद्यालय के परिसर में पानी घुस जाने से 19 वर्षीय छात्र डूब गया। वहीं, हरियाणा के अंबाला में एक छात्रावास में पानी भर गया, जिसके बाद 730 छात्राओं को कुरुक्षेत्र ले जाया गया।
Heavy rains wreak havoc in Haryana-Himachal, condition of Punjab is also bad – damage to property worth crores, 91 people died so far