You are currently viewing जालंधर में अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त

जालंधर में अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त

जालंधरः कपूरथला चौक स्थित अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर आज स्वास्थ्य विभाग ने छापामारी की। सेहत विभाग ने खामियां पाई जाने पर मौके पर अल्ट्रा साउंड स्कैनिंग मशीन सील कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता, दीपक बपोरिया और अजय कुमार की टीम ने अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर अचानक छापा मारा तो वहां पर काफी खामियां पाई गईं।

उन्होंने बताया कि मौके पर टीम ने देखा कि जिस डॉक्टर के नाम पर सेंटर रजिस्टर्ड है वह डॉक्टर अनुपस्थित था। वहां पर स्कैनिंग रूम खुला हुआ था और अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग मशीन ऑन पड़ी थी। टीम को वहां पर बिना साइन किए कुछ फॉर्म तथा रिपोर्ट्स भी पड़ी मिली। टीम ने वहां जब स्टाफ से डॉक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दिया। टीम ने तुरंत पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सेंटर रजिस्ट्रेशन अगले आदेशों तक सस्पेंड कर मशीन को सील कर दिया और रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।