नई दिल्ली: डिजिटल होने के कई फायदे हैं लेकिन इसके साथ-साथ इसके नुकसान भी है। देशभर से ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने से फाइनेंशियल फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं। कई लोग स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप कुछ बातों को फॉलो करके अपने पैसे वापस पा सकते हैं। अगर आप किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो आपको इस पर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत होती है।
अगर आप ऑनलइन फाइनेंशियल स्कैम के शिकार बनते हैं तो तुरंत अपने बैंक को इस बारे में सूचना दें। अगर आपके अकाउंट से पैसे कट चुके हैं तो आप इसको लेकर तीन दिन के अंदर शिकायत दर्ज करवाएं। इसकी शिकायत आप https://www.cybercrime.gov.in/ पर या लोकल पुलिस स्टेशन में जाकर कर सकते हैं।
आप अगर समय पर साइबर फ्रॉड को लेकर एक्शन लेते हैं तो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। आपने अगर ओटीपी शेयर नहीं किया है तो 10 दिन के अंदर रिफंड मिल जाएगा। अगर आप इस स्कैम के शिकार होते हैं तो इसकी सूचना बैंक को लिखित में दें और एक कॉपी अपने पास भी सेव रखें। स्कैम से बचने के लिए आप कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी जैसे क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई पिन, ओटीपी को शेयर ना करें।
Have you also become a victim of online fraud? Learn how to get money back