लुधियाना: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की बस्सी पठाना शाखा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही चेक को दो बार भुगतान के लिए प्रस्तुत कर दिया गया। लुधियाना के एक व्यापारी, पंकज अरोड़ा ने अपनी पार्टी को 1,07,520 रुपये का एक आईसीआईसीआई बैंक का चेक जारी किया था।
जानकारी के अनुसार, पार्टी ने चेक को बस्सी पठाना स्थित एसबीआई शाखा में जमा किया, जिसके बाद अरोड़ा के खाते से राशि डेबिट हो गई। हालांकि, दो दिन बाद उसी चेक नंबर को दोबारा भुगतान के लिए एसबीआई की बस्सी पठाना शाखा द्वारा आईसीआईसीआई बैंक में भेज दिया गया। जब अरोड़ा को अपने आईसीआईसीआई बैंक से भुगतान के संबंध में संदेश मिला, तो वह चौंक गए। गनीमत रही कि उनके खाते में 5000 रुपये की कमी थी, अन्यथा दोबारा भुगतान हो जाता।
अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपना खाता जांचा तो पाया कि उसी चेक नंबर से पहले ही भुगतान उनकी पार्टी के खाते में जा चुका है। इस संबंध में जब उन्होंने एसबीआई की बस्सी पठाना शाखा की प्रबंधक शक्ति शर्मा से बात की, तो उन्होंने इसे लिपिकीय त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ लिया। अरोड़ा ने सवाल उठाया कि यदि दोबारा भुगतान हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? इस पर प्रबंधक भड़क गईं और गलती मानने की बजाय उन्हें शिकायत करने की धमकी दी।
फिलहाल, पीड़ित व्यापारी ने भारतीय रिजर्व बैंक के चेयरमैन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन को इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बैंक भी धोखाधड़ी करने लगे हैं। उन्होंने पूछा कि जब कोई चेक भुगतान के लिए दूसरे बैंक में जाता है, तो उस पर मुहर लगती है। यदि यह चेक दोबारा प्रस्तुत किया गया, तो इस पर मुहर क्यों नहीं देखी गई? यदि देखी गई, तो इसे दोबारा क्यों प्रस्तुत किया गया? उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
View this post on Instagram
Has the same cheque been used to make two payments from your account