You are currently viewing जालंधर: हरशरण कौर हैप्पी की आंधी से विरोधियों के हौसले पस्त, बच्चा-बच्चा लगा रहा हैप्पी के पक्ष में नारे; वॉर्ड नंबर 35 के लोगों ने जीत पर लगाई मुहर

जालंधर: हरशरण कौर हैप्पी की आंधी से विरोधियों के हौसले पस्त, बच्चा-बच्चा लगा रहा हैप्पी के पक्ष में नारे; वॉर्ड नंबर 35 के लोगों ने जीत पर लगाई मुहर

जालंधर: वॉर्ड नंबर 35 में कांग्रेस उम्मीदवार हरशरण कौर हैप्पी के पक्ष में पूरी लहर बन चुकी है। वॉर्ड का बच्चा-बच्चा हैप्पी के पक्ष में नारे लगा रहा है।

बीते दिनों वॉर्ड 35 में हैप्पी ने डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान इलाके के लोगों ने उनका स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन पर फूलों की बारिश की गई।

इस मौके पर श्रीमती हैप्पी ने कहा कि उनकी जीत इलाके के लोगों का आशीर्वाद होगी और जीतने के बाद वह इलाके का ऐसा विकास करवाएंगी कि लोग हैरान रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इलाके को गुंडा और नशा जैसे तत्वों से बचाना जरूरी है, क्योंकि ये तत्व इलाके पर अपना कब्जा करना चाहते हैं।

इलाके के मतदाताओं ने एक स्वर में हैप्पी को जितवाने का संकल्प दोहराया। इलाके की हर गली हैप्पी-हैप्पी के नारों से गूंज रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Harsharan Kaur Happy’s storm weakened the opponents