जालंधर (PLN): हरियावल पंजाब द्वारा 19/09/22 को लवली यूनिवर्सिटी,जालन्धर में “आओ पानी पंजाब बचाएँ” विषय पर सेमिनार करवाया गया एवं पौधारोपण किया गया। मुख्य वक्ता एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक आदरणीय राकेश जैन जी ने पेड़ लगाओ-पानी बचाओ-कचरा प्रबंधन पर सभी का मार्गदर्शन किया।
हरियावल पंजाब के प्रांत सह प्रमुख पुनीत खन्ना ने मिलकर पंजाब को पुनः हरियावल पंजाब बनाने का आव्हान किया। LPU से डॉ नागेंद्र नारायण जी ने भगवान शब्द में छिपे माँ प्रकृति के पांच तत्वों से सभी को अवगत करवाते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण का वचन लिया।
इस अवसर पर जालन्धर जिला संयोजक डॉ अक्षय, जीतेश,राजबीर आदि एवं LPU से आदरणीय डॉ नागेंद्र नारायण, डॉ अंबुज कुमार , डॉ तारा, सैंकड़ों विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
Hariyawal Punjab planted saplings in LPU, organized a seminar on the topic “Come save water Punjab”