जालंधर: वार्ड नंबर 35 में गुरु तेग बहादुर नगर व गुरु गोबिंद सिंह नगर जैसे कई पाश एरिया आते हैं। जहां के सैकड़ो वोटरों द्वारा एकसुर होकर मैडम हरशरण कौर हैप्पी को जितवाने का प्रण किया जा रहा है।
आज भी चुनाव प्रचार के दौरान इलाके के वोटरों ने मैडम हरचरण कौर हैप्पी से वायदा किया कि हम अपने पाश इलाके को नशेड़ियों, गुंडों, बदमाशों और अपराधियों के हवाले नहीं कर सकते! लोगों ने एक साथ कहा कि अगर अपने इलाके को अपराधियों का गढ़ बनाने से बचाना है तो फिर पंजे का बटन दबाना होगा और हैप्पी मैडम को जितवाना होगा।
इस मौके लोगों का संबोधन करते हुए सुरेंद्र भापा और हरशरण कौर हैप्पी ने कहा कि उनका इलाका शहर का सबसे सुन्दर और शांत इलाका है। इलाके में पढ़े लिखे और बेहद संजीदा लोग रहते हैं। परंतु इस बार कुछ आपराधिक छवि वाले लोग मैदान में उतरे हुए हैं, जो चाहते हैं कि एक बार उनके हाथ नगर निगम की कमान आ जाए और वे सारे इलाके को नशे का गढ़ बना दें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना घर बचाना सबको अनिवार्य है। इसलिए साफ सुथरी छवि वाले शरीफ नेता चुनकर नगर निगम में भेजने होंगे! ताकि इलाके का खूब विकास हो सके और इलाका नशे की दलदल में धंसने से भी बच सके। इस मौके लोगों ने उन्हें हर हाल में जितवाकर नगर निगम में भेजने का भरोसा दिलाया।
View this post on Instagram
Happy Madam has to be made victorious again