चंडीगढ: हाल ही में पूर्व मिस इंडिया और पंजाबी अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी ने मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के बेटे गुरिक मान से विवाह किया है। उनके विवाह की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है पर विवाह के अगले ही दिन पति-पत्नी का अलग अंदाज देखने को मिला है।
दरअसल, एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है जिसमें अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी अपने पति गुरिक मान के साथ विवाह के अगले ही दिन पोछा मरवाती दिखाई दे रही है। इस फोटो में जहां अभिनेत्री भोजन पकाती दिखाई दे रही है, वहीं गुरिक मान हाथ में वाइपर के साथ नजर आ रहे है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।