जालंधर: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर बीती देर रात अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। घटना के समय पूर्व मंत्री और उनका परिवार घर के अंदर ही सो रहे थे। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
ई-रिक्शा में आए हमलावर, ग्रेनेड फेंककर फरार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला रात करीब 1:03 से 1:07 बजे के बीच शहर के व्यस्त शास्त्री मार्केट चौक के पास स्थित श्री कालिया के आवास पर हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावर एक ई-रिक्शा में सवार होकर आए थे। उन्होंने घर के अंदर ग्रेनेड फेंका, जिससे एक जोरदार धमाका हुआ और वे मौके से फरार हो गए। धमाके की आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी।
देखें VIDEO-
घर के आंगन में तबाही, परिवार सुरक्षित
धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर के आंगन में काफी नुकसान हुआ है। घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा और वहां खड़ी एक गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घर के अंदर लगी तस्वीरें और अन्य सामान भी धमाके के कारण नीचे गिर गया। हमले के वक्त श्री कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर ही मौजूद थे। पूर्व मंत्री को मिली पंजाब पुलिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी घर के भीतर ही थे।
सुरक्षा पर सवाल: पुलिस स्टेशन और PCR नाके के पास हुई वारदात
चिंता की बात यह है कि जिस स्थान पर यह हमला हुआ, वहां से महज़ 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 स्थित है। ऐसे में इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर कैसे वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहे, यह एक बड़ा सवाल है। श्री कालिया को पंजाब सरकार द्वारा 4 गनमैन सुरक्षा के लिए दिए गए हैं, जिनके इंचार्ज निशान सिंह हैं, जो धमाके के फौरन बाद बाहर आ गए थे।
लगा ट्रांसफॉर्मर फटा या बादल गरजे: पूर्व मंत्री कालिया
पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया, “मुझे लगा कि शायद कोई ट्रांसफॉर्मर फट गया है। मुझे किसी हमले जैसी चीज़ का बिल्कुल अंदेशा नहीं था। सोते हुए अचानक धमाके की आवाज़ आई तो मेरे मन में आया कि शायद बादल गरज रहे हैं। मैं फिर सो गया। लेकिन पास ही लगते ढाबे से जब कुछ लोग आए, तो उन्होंने घर के अंदर से धुआं निकलता देखा और हमें सूचित किया।”
घटना की सूचना मिलते ही जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर समेत आला पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, “देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को पूर्व मंत्री के घर पर विस्फोट की सूचना मिली थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नमूने एकत्र कर लिए गए हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों के भागने के रूट का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल और आसपास के इलाके को सुरक्षित कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फोरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि फेंकी गई वस्तु वास्तव में हैंड-ग्रेनेड थी या कुछ और। पुलिस ने कई स्थानों से CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
View this post on Instagram