हैदराबाद: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद कॉन्सर्ट पर विवाद छा गया है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ और आयोजन स्थल को नोटिस जारी कर कुछ गानों पर पाबंदी लगा दी है।
जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में दिलजीत दोसांझ को अपने लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ और ‘पंज तारा’ जैसे गानों को नहीं गाने के लिए कहा गया है। यह नोटिस महिला और बाल कल्याण विभाग तथा विकलांग और वरिष्ठ नागरिक विभाग द्वारा जारी किया गया है।
यह कार्रवाई चंडीगढ़ निवासी पंडितराव धरनवार की शिकायत के बाद की गई है। धरनवार ने आरोप लगाया था कि दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में बच्चों को स्टेज पर लाया जाता है और शोर का स्तर बहुत अधिक होता है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है। उन्होंने यह भी कहा था कि शो में शराब, ड्रग्स और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गाने गाए जाते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पहले ही लाइव शो में शराब, ड्रग्स और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस घटनाक्रम के बाद दिलजीत दोसांझ के प्रशंसकों में काफी रोष है। कई लोग इस फैसले को कला पर पाबंदी लगाने के समान मान रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि इस तरह के गानों से समाज पर गलत प्रभाव पड़ता है।
View this post on Instagram
government-issued-notice-to-punjabi-singer-diljit-dosanjh-know-the-whole-matter