You are currently viewing स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया फरमान, टीका लगवाएं नहीं तो ब्लॉक होगा सिम कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया फरमान, टीका लगवाएं नहीं तो ब्लॉक होगा सिम कार्ड

लाहौर: कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए दुनिया में कई तरह के प्रलोभनों के बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मीन राशिद ने टीका न लगवाने वाले लोगों को धमकी दी है।

डॉ. राशिद ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए फैसला लिया है कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उनके सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस बैठक में सिविल और सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने फैसला किया कि 12 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वॉक-इन टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाएगी। बता दें कि इस साल दिसंबर के अंत तक पाकिस्तान ने सात करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

प्रांतीय सरकार पूरे प्रांत में धर्मस्थलों के बाहर मोबाइल टीकाकरण शिविर लगाएगी और प्राथमिकता के आधार पर कैंसर और एड्स से पीड़ित लोगों का टीकाकरण करेगी। सरकार ने कहा कि टीका लगवाने के बाद ही लोग सिनेमा, रेस्टोरेंट और शादियों में शामिल हो सकेंगे।

Government issued a decree, if not get vaccinated, then SIM card will be blocked