चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 1 मई, गुरुवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह छुट्टी अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (लेबर डे) के अवसर पर घोषित की गई है।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1 मई को पंजाब भर के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही, सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड और कॉर्पोरेशन भी इस दिन अवकाश के चलते बंद रहेंगे।
पंजाब सरकार ने लेबर डे के महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया है, ताकि श्रमिक समुदाय के योगदान को सम्मानित किया जा सके और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोग शामिल हो सकें। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
View this post on Instagram
government-holiday-declared-in-punjab-on-thursday