You are currently viewing जालंधर में 9 सितंबर काे सरकारी छुट्टी का ऐलान, सभी कार्यालय व शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

जालंधर में 9 सितंबर काे सरकारी छुट्टी का ऐलान, सभी कार्यालय व शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

जालंधर: श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर 9 सितंबर को डीसी जसप्रीत सिंह ने सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचते हैं। इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक विभाग व सेहत विभाग समेत लोगों से जुड़े विभागों द्वारा श्रद्धालुओं को तमाम तरह की सेवाएं दी जाती हैं। इसी के चलते 9 सितंबर को सभी तरह के सरकारी कार्यालय, निगम कार्यालय, बोर्ड कार्यालय और तमाम तरह के शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे।

Government holiday announced in Jalandhar on September 9