You are currently viewing Good News: नए केसों के मुकाबले दोगुने लोगों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केसों की संख्या में भी आई कमी

Good News: नए केसों के मुकाबले दोगुने लोगों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केसों की संख्या में भी आई कमी

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है। 2 जून को बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में 2,31,456 लोग रिकवर हुए हैं। हालांकि मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है क्योंकि तब 1.27 लाख ही नए केस मिले थे। आंकड़ों की तुलना करें तो नए केसों के मुकाबले करीब दोगुने लोग रिकवर हुए हैं।

एक्टिव केसों की संख्या में 1,01,875 की कमी आई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख से नीचे जाते हुए 17,93,645 के लेवल पर आ गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 2,61,79,085 लोग रिकवर हो चुके हैं। 54 दिनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में इतने कम नए केस दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही लगातार 20वां दिन ऐसा गुजरा है, जब नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले कम रही है। देश में रिकवरी रेट बढ़ते हुए 92.48% हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 8.21% ही रह गया है।

Good News: Twice as many people beat The Corona as in new cases, the number of active cases also decreased