You are currently viewing खुशखबरी! हाईवे पर टोल टैक्स से मिल सकती है बड़ी राहत, बड़ी तैयारी में सरकार

खुशखबरी! हाईवे पर टोल टैक्स से मिल सकती है बड़ी राहत, बड़ी तैयारी में सरकार

नई दिल्ली: नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। केंद्र सरकार टोल टैक्स के बोझ को कम करने के लिए दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिनसे खासकर निजी कार चालकों को बड़ी राहत मिल सकती है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय टोल से राहत देने के लिए दो मुख्य प्रस्तावों पर काम कर रहा है। पहला प्रस्ताव ढाई लेन या उससे संकरी नेशनल हाईवे सड़कों को टोल-फ्री करने का है, जिससे इन सड़कों पर यात्रा करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। दूसरा प्रस्ताव निजी कार मालिकों के लिए ₹3000 का एक वार्षिक पास लाने पर विचार कर रहा है, जिससे वे पूरे साल देश के किसी भी नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर बिना किसी अतिरिक्त टोल के असीमित यात्रा कर सकेंगे।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय ने इन दोनों प्रस्तावों को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि, चूंकि इन प्रस्तावों को लागू करने से सरकार की टोल से होने वाली कमाई पर असर पड़ेगा, इसलिए अंतिम फैसले के लिए इन्हें वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही इन्हें लागू किया जा सकेगा।

माना जा रहा है कि कम चौड़ी (ढाई लेन या उससे कम) नेशनल हाईवे सड़कों को टोल-फ्री करने से सरकार पर अधिक वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। इसके कई कारण हैं, जिनमें इन सड़कों पर पहले से ही 4-लेन या उससे अधिक चौड़े हाईवे की तुलना में लगभग 64% कम टोल दरें होना शामिल है। इसके अतिरिक्त, पूरे देश में ऐसे टोल प्लाजा की संख्या भी 50 से कम है। इनमें से अधिकतर सड़कें सरकारी धन से बनी हैं और टोल वसूली भी सरकारी एजेंसियों द्वारा ही की जाती है। कई मामलों में तो इन टोल प्लाजा से होने वाली आय उनकी लागत और रखरखाव के खर्चों से भी कम होती है।

अब सबकी निगाहें वित्त मंत्रालय के फैसले पर हैं। यदि इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है, तो यह हाईवे पर सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

Good news! There can be a big relief from toll tax on highways