You are currently viewing Good News : अटारी-वाघा बार्डर पर फिर शुरू हाेगी रिट्रीट सेरेमनी, अब महज 300 दर्शकों को ही आने की अनुमति

Good News : अटारी-वाघा बार्डर पर फिर शुरू हाेगी रिट्रीट सेरेमनी, अब महज 300 दर्शकों को ही आने की अनुमति

अमृतसर। अटारी-वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान की जॉइंट चेक पर फिर से रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने का फैसला आज लिया गया। हालांकि कोरोना के मद्देनजर अब प्रतिदिन 300 दर्शकों को ही यहां आने की अनुमति दी गई है। रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम साढ़े पांच बजे का होगा। 

पिछले साल कोरोना महामारी के कहर के चलते 20 मार्च 2020 को रिट्रीट सेरेमनी में आम लोगों की मौजूदगी को बंद कर दिया गया था। अब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद रिट्रीट सेरेमनी दोबारा शुरू करने को लेकर शुक्रवार को मीटिंग हुई। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि दर्शकों की सीमित संख्या के साथ रिट्रीट सेरेमनी को फिर से शुरू किया जाए।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान की जॉइंट चेक पोस्ट अटारी पर बनी दर्शन दीर्घा में 25 हजार के लगभग दर्शको के बैठने की व्यवस्था है। कोरोना महामारी से पहले यहां रोजाना 15 से 20 हजार दर्शक रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए आते थे। 

Good News: Retreat ceremony will start again at Attari Wagah border now only 300 spectators are allowed