नई दिल्ली: देश के आम बजट की घोषणा से ठीक पहले, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। इस कटौती के बाद, राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1804 रुपए से घटकर 1797 रुपये रह गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रमुख शहरों में नई कीमतें
दिल्ली: 1797 रुपये (पहले 1804 रुपये)
कोलकाता: 1907 रुपये (पहले 1911 रुपये)
मुंबई: 1749.50 रुपये (पहले 1756 रुपये)
चेन्नई: 1959.50 रुपये (पहले 1966 रुपये)
साल 2025 में दूसरी कटौती
यह साल 2025 में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दूसरी कटौती है। इससे पहले, 1 जनवरी 2025 को भी कीमतों में कटौती की गई थी। हालांकि, बीते साल के आखिरी महीने दिसंबर में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था।
लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 फरवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।
View this post on Instagram
Good News: Relief before the budget, LPG cylinder became cheaper; Check the new rates