You are currently viewing खुशखबरी: दिवाली से पहले आ सकता है आपके PF खाते में पैसा, जानिए घर बैठे बैलेंस चेक करने का तरीका

खुशखबरी: दिवाली से पहले आ सकता है आपके PF खाते में पैसा, जानिए घर बैठे बैलेंस चेक करने का तरीका


नई दिल्ली:
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) दिवाली से ठीक पहले तक 8.5 फीसदी की ब्याज की पहली किश्त पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है। वह पहले किस्त के तहत 8.15 फीसदी का ब्याज और बाद में 0.35 फीसदी का भुगतान करेगा। 0.35 फीसदी का भुगतान दिसंबर तक किया जा सकता है। पीएफ का ब्याज ट्रांसफर करने को लेकर ईपीएफ एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य ने बताया कि ब्याज की पहली किस्त दिवाली के आसपास ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी चर्चा चल रही है। दिवाली के आसपास पीएफ अंशधारकों को सरकार की तरफ से तोहफा मिल सकता है।

 

 

घर बैठे इस तरह जान सकते हैं पीएफ का बैलेंस..
1. ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें
2. ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
3. यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

 

 

उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
– अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
– आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।
– यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें। ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
– पैन-आधार कार्ड से नियमों में हो गया है अहम बदलाव, अब यहां भी देना होगा Aadhar Card