You are currently viewing Good News: सस्ती होने वाली हैं Paracetamol जैसी कई दवाएं, तय हुई कीमतें

Good News: सस्ती होने वाली हैं Paracetamol जैसी कई दवाएं, तय हुई कीमतें

नई दिल्ली: रोज इस्तेमाल में आने वाली पैरासीटामॉल जैसी कई दवाएं सस्ती होने जा रही हैं। मंगलवार को नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 127 दवाओं की कीमतों की सीमा तय की है। खास बात है कि इस साल लगातार 5वीं बार कुछ दवाओं की कीमत कम होने जा रही है। इनमें ऐसी कई दवाएं भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल कई मरीज बड़ी मात्रा में करते हैं।

127 दवाओं की सूची में Paracetamol, Amoxycillin, Rabeprazole और Metformin का नाम शामिल है। एक ओर जहां पैरासीटामॉल जैसी अधिकांश घरों में इस्तेमाल होने वाली दवा की कीमत कम होने वाली है। वहीं, Montelukast और Metformin जैसी कुछ दवाओं की कीमत में इजाफा हो सकता है।

फिलहाल, पैरासीटामॉल (650 एमजी) 2.3 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बिक रही है। अब इसकी कीमत 1.8 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है। साथ ही Amoxycillin और Potassium Clavulanate की कीमत 22.3 रुपये प्रति टैबलेट से कम होकर 16.8 रुपये प्रति टैबलेट तय हुई है। 400 एमजी Moxifloxacin 31.5 रुपये प्रति टैबलेट से कम होकर 22.8 रुपये प्रति टैबलेट पर आ गई है।

Good News Many medicines like Paracetamol are going to be cheaper, prices fixed