नई दिल्ली: अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के शुरुआती असर के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,000 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर आज यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, आज राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का भाव 650 रुपए घटकर 89,730 रुपए पर आ गया है। गौरतलब है कि कल सोने का भाव 90,380 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 650 रुपये गिरकर 89,880 रुपये पर आ गई हैं। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 650 रुपये की गिरावट के साथ 89,730 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार में आई तेजी और अंतरराष्ट्रीय कारकों के चलते सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। निवेशकों की नजर अब आगे के आर्थिक संकेतों पर टिकी है।
View this post on Instagram
Good News: Gold becomes cheaper