You are currently viewing रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे यात्रा

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेनें पटरी पर उतारने का फैसला किया है। इन गाड़ियों के पटरी पर दौड़ने से दिल्ली-एनसीआर के साथ ही सहारनपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फजिल्का समेत कई जगहों की राह आसान होगी।

5 अप्रैल से ज्यादातर अनारक्षित ट्रेन लोगों की राह आसान करने लगेंगी। उत्तरी रेलवे की तरफ से कुल 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की गई। वहीं रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर शनिवार को इसकी जानकारी दी है। 

रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया, ”रेलवे भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है। ये ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी।” इस ट्वीट में एक लिंक दिया गया है, जिसमें ट्रेनों की सूची दी गई है। 

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1378210786787520517

 

 

Good news for railway passengers, from this date you can travel even without reservation