जालंधर: पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पंजाब राज्य विद्युत विनियामक आयोग (पीएसईआरसी) ने पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की याचिका पर सुनवाई करते हुए घरेलू बिजली की दरों में कमी कर दी है। इस फैसले से बिजली महंगी होने की बजाय सस्ती हो गई है।
भगवंत मान सरकार के इस कदम को राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। पंजाब में पहले से ही 7 किलोवाट तक के लोड वाले घरों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है, और अब नियामक आयोग के नए आदेशों के बाद बिजली के बिलों में और भी कमी आएगी।
आयोग द्वारा जारी नई दरों के अनुसार:
– 2 किलोवाट तक के लोड वाले घरों के लिए 300 यूनिट बिजली का बिल, जो पहले 1,781 रुपये आता था, अब घटकर 1,629 रुपये हो जाएगा।
– 2 से 7 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट का बिल 1,806 रुपये से कम होकर 1,716 रुपये हो जाएगा।
– वहीं, 7 से 20 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट का बिल 1,964 रुपये से घटकर 1,932 रुपये हो गया है।
इसके अतिरिक्त, आयोग ने बिजली दरों के पुराने तीन स्लैब की जगह अब केवल दो स्लैब की व्यवस्था लागू की है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल को समझने और उसका लाभ उठाने में और आसानी होगी।
पढ़ें ऑर्डर की कॉपी
View this post on Instagram
good-news-for-electricity-consumers-of-punjab