कटरा: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को कई मुफ्त सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड भवन, सांझी छत और भैरो जी में 24 घंटे माता का लंगर, भवन, सांझी छत और अर्ध कुंवारी में मुफ्त आवास, 24 घंटे चिकित्सा एवं एम्बुलेंस सेवा, प्रत्येक श्रद्धालु के लिए 24 घंटे ट्रैकिंग सुविधा युक्त RFID कार्ड, स्वच्छ पेयजल काउंटर, लॉकर, कंबल और स्नान की मुफ्त सुविधा, हर यात्री को मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, तथा दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार की सुविधा प्रदान कर रहा है।
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन भी 47,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पंजीकरण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 8 बजे तक 47,000 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण कराकर RFID हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रा पंजीकरण कक्ष को निर्धारित समय से 2 घंटे पहले ही बंद कर दिया गया था। इससे पहले शनिवार को भी लगभग 47,000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।
View this post on Instagram
Good news for devotees visiting Mata Vaishno Devi