नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने हवाई अड्डे से आने-जाने वाले एनआरआई पंजाबियों की सुविधा के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सहायता केंद्र स्थापित किया है। लोगों की सुविधा के लिए यहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज गुरुवार को इसे जनता को समर्पित किया। इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब सरकार ने एक निजी कंपनी से समझौता किया है।
यह सेंटर एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर बनाया जाएगा। इस सेंटर में 2 इनोवा कारें होंगी। जो पंजाब भवन और आसपास के अन्य स्थानों पर यात्रियों के स्थानीय परिवहन में मदद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा पंजाबियों को किसी भी तरह की परेशानी होगी तो उनकी पूरी मदद की जाएगी।
देखें VIDEO-
सरकार की ओर से खोले जा रहे इस सेंटर पर लोगों को एयरपोर्ट फ्लाइट, कनेक्टिंग फ्लाइट, टैक्सी सेवा, खोए हुए सामान और अन्य जरूरी सहायता मिलेगी। वहीं आपातकालीन स्थिति में यात्रियों या उनके रिश्तेदारों के लिए उपलब्धता के आधार पर पंजाब भवन, दिल्ली में कुछ कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्टाफ में तैनात होने वाले युवाओं को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा पंजाबी भी अच्छी तरह आनी चाहिए। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सरकार ने सहायता केंद्र के लिए एक नंबर भी जारी किया है। लोग कॉल करके भी वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जान सकेंगे। इसके लिए उन्हें हेल्पलाइन नंबर 011-61232182 पर संपर्क करना होगा।
good-news-cm-mann-dedicated-a-help-center-to-the-people-at-delhi-airport-these-facilities-will-be-available-24-hours