You are currently viewing पांच दिनों में 2000 से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए- आज किस भाव पर मिल रहा है

पांच दिनों में 2000 से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए- आज किस भाव पर मिल रहा है

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश किए बजट में सोने के आयात पर ड्यूटी में कटौती करने की घोषणा की थी, उसके बाद से सोने के दामों में लगातार गिरावट आते हुए देखी गई है। पूरी दुनिया में आर्थिक गतिविधियां अब बढ़ने लगी हैं, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बनता जा रहा है। बजट पेश होने के बाद से भारत में सोने की कीमत करीब 5 फीसदी नीचे आ चुकी हैं। जानकारों का मानना है कि अगर दुनिया में आर्थिक गतिविधियां इसी तरह रफ्तार पकड़ती रही तो आने वाले दिनों में सोने के भाव और गिर आ सकते हैं।

बता दें, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे संकेत दिए हैं कि बैंकों को सीआरआर का लेवल कोरोनावायरस के पूर्व स्तर तक ले जाना है। इसके बाद से अब ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। इससे भी सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा।